नोएडा की गालीबाज महिला के बाद सोशल मीडिया पर जोमैटो डिलीवरी बॉय को महिला द्वारा जूतो से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो ट्विटर के एक यूजर ने शेयर की है जानकारी के अनुसार डिलीवरी बॉय जब ऑर्डर डिलीवरी करने गया तो कुछ महिलाओं ने ऑर्डर छीन लिया और डिलीवरी बॉय को जूतो से पीटने लगी।
https://twitter.com/i/status/1562308562944425989
जिस ट्विटर यूजर ने ये विडियो शेयर की उसने डिलीवरी बॉय की मदद की मांग करी और यूजर ने कहॉ में इस लिए ट्विट कर रहा हू ताकी डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को न्याय मिले और जॉब सिक्योरिटी मिले। उसके बाद जोमैटो के तरफ से ट्विट आया कि हम इसकी जांच कर रहे है और मामले को लेके डिलीवरी बॉय से भी जानकारी लेगे ।
