देहरादून : विकासनगर में एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब वाहन क्वारना गांव से विकासनगर की ओर जा रहा था। तभी चियाधार के पास अचानक वाहन का ब्रेक फेल होने के कारण वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में दो लोग सवार थे। पुलिस को हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन, थाना पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल चालक को रेस्क्यू कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।