यूपी में पीएम मोदी ने तोहफों की बौछार के क्रम में शुक्रवार को बुंदेलखंड का रूख ले लिया है। फिर महोबा के बाद वह वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की धरती पर झांसी में सेना को मजबूती का आधार देने के साथ ही अटल एकता पार्क का लोकार्पण भी किया गया। सूत्रों के अनुसार मोदी का कहना यह भी था कि, लंबे समय से भारत को दुनिया के सबसे बड़े हथियारों के खरीददार देशों में गिना जाता है। आज देश का मंत्र यह है कि, “मेक इन इंडिया” व “मेक फॉर वर्ल्ड”।
यह भी पढ़ें-
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पर लगे आरोप
pm मोदी का कहना यह भी था कि, भारत अपनी सेनाओं को अत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है। उनका कहना ये भी है जब हमें आजादी मिली तब हमारे पास अवसर भी थे व अनुभव भी था। मोदी ने कहा कि, हमें अपने देश को सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाना है। यह हमारी जिम्मेदारी भी है वही आजादी के अमृत काल में हमारा संकल्प और देश का लक्ष्य भी है।