अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडिस के ख़िलाफ़ मनी लॉड्रिंग केस में फ़ैसला आज।
आज दिल्ली की एक अदालत बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडिस के ख़िलाफ़ दर्ज मनी लॉड्रिंग केस में फ़ैसला सुनाएगी।जैकलीन फ़र्नांडिस एक जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं।और साल 2009 में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की।बता दें कि जैकलीन फ़र्नांडिस कई बड़े ब्रैंडों के लिए विज्ञापन भी करती हैं।
जैकलीन फ़र्नांडिस कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ़्ट लेने और मनी लॉड्रिंग करने के आरोप लगे हैं। तो ED के अधिकारियों ने उन्हें कई बार तफ़्तीश के लिए बुलाया है। और एजेंसी उन्हें गिरफ़्तार करना चाहती है।तो वही दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि जब तक वो फ़र्नांडिस की ज़मानत अर्जी पर सुनवाई नहीं कर लेती, उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता।
केस की जांच करने वाली एजेंसी ED के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल फ़रवरी और अगस्त के बीच चंद्रशेखर ने फ़र्नांडिस को ढेर सारे गिफ़्ट दिए थे। इन उपहारों की क़ीमत सात करोड़ से भी अधिक थी। इनमें डिज़ाइनर हैंडबैग, बेशक़ीमती कपड़े, गहने, एक घोड़ा, प्रॉपर्टी, केश और फ़र्नांडिस के परिवार को दी गई कारें शामिल हैं।
तो जैकलीन फ़र्नांडिस ने गिफ़्ट मिलने से इनकार नहीं किया है लेकिन उनके वकील प्रशांत पाटिल कहते हैं कि वो भी एक विस्तृत अपराध का शिकार हुई है।तो जानकारी के अनुसार इन दोनों की मुलाक़ात चेन्नई में हुई।