लालकुआं: कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ किया एक गिरफ्तार

Lalkuan: Kotwali police arrested one with a large quantity of English liquor

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर नशा मुक्त जागरूकता अभियान जोरों शोरों से चल रहा है जिसके तहत लालकुआं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बेरोपढ़ाव में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने कि कार्रवाई की जा रही है।

इधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी.आर.वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बेरोपढ़ाव स्थित नवीन भोजनालय पर चोरी छिपे शराब की बिक्री हो रही है जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो भोजनालय पर मौजूद एक युवक पुलिस टीम को देख भागने लगा जिसे मौजूद पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया पुछताछ मेंं युवक ने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र मोनू कुमार निवासी गामरो स्टेशन नार्थ ईस्ट दिल्ली हाल निवासी नवीन भोजनालय बेरीपढ़ाव लालकुआं बताया जिसपर पुलिस द्वारा जांच कि गई तो उसके पास से 48 पव्वे मैकडॉवेल रम तथा 48 पव्वे मार्का देशी मसालेदार बाजपुर शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रुपए बताई जा रही है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है वहीं पुलिस टीम में कोतवाल डी.आर.वर्मा, कांस्टेबल कमल बिष्ट ,चन्द्रशेखर मल्होत्रा मौजूद थे।

इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस कि कार्रवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

More From Author

अमूल के बाद इस कंपनी ने दूध के दामों में की वृद्धि

ब्रेकिंग उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी ख़बर, जानिए क्या हैं नया प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *