Dehradun: Photo of miscreants pelting stones at police released, appeal to public to inform
देहरादून। राजधानी देहरादून के गांधी पार्क राजपुर रोड पर 9 फरवारी को बेरोजगार युवकों के धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल पर पथराव कर सरकारी व सार्वजनिक वाहनों को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ उपद्रवी व्यक्तियों की फोटो और वीडियो पुलिस ने सार्वजनिक की है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि फोटो तथा वीडियो में दिख रहे उपद्रवियो की पहचान हेतु यदि आपके पास कोई भी जानकारी हो तो जनपद पुलिस को मोबाइल नम्बर 9997233033 पर व्हट्सअप के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं। आपकी पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जायेगी।
पुलिस के अनुसार अन्य फोटो और वीडियो के माध्यम से भी अन्य उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।