HNN Shortsbreaking newsउत्तराखंड

शरदीय कांवड़ ट्रैफिक प्लान, इन क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध

जानता को अतिआवश्यक सूचना व पुलिस को आदेश

Sharadiya Kanwar traffic plan, entry of heavy vehicles prohibited in these areas Report/-Mukesh kymar: शरदीय कावड मेला दि० 18.02.2023 मे जनपद ऊधमसिंह नगर में भारी मात्रा में कावड़ियों का आवागमन रहता है। उक्त कावड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद ऊधमसिंह नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एण्ट्री) दि०14.02.2023 से दि०18.02.2023 की मध्य रात्रि तक निम्न प्रकार प्रभावी रहेगी। 👉🏽1- एस०एच० हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा,लालपुर,(थाना पुलभट्टा), दरऊ चौक (थाना किच्छा), महतोष मोड, मोतियापुर मोड (थाना गदरपुर) स्वार बॉर्डर दोराहा,बरहैनी (थाना बाजपुर) लोहियापुल, पैगा, (थाना आई0टी0आई0) सूर्या बॉर्डर (थाना कुण्डा) प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर) धर्मपुर बॉर्डर,नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर) से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा। 👉🏽2- रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हे हल्द्वानी/सिडकुल की ओर जाना है। को नो एण्ट्री के नियमों का पालन करते हुये पूर्व की भाँति (रात्रि 11:00 बजे से सुबह 07:00 बजे तक) चलेंगे। 👉🏽3- आवश्यक सेवाओं के वाहन जैसे दूध,गैस,फल,सब्जी तथा पैट्रोलियम पदार्थ के चलने का समय प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा। *मीडिया सेल उधमसिंह नगर पुलिस*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button