In view of the increasing effect of Kovid, mock drill in the district hospital
गोपेश्वर। कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा तैयारियों में जुट गया है। कोविड के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को मॉक ड्रिल कर जिला चिकित्सालय , उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संसाधनों एवं व्यवस्था को परखा।
स्वर्गीय नरेंद्र सिंह भंडारी स्मारक जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अलिंद पोखरियाल के नेतृत्व में कोविड से बचाव के लिए पूर्वाभास किया गया। यहां ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट, औषधि, उपकरण सभी पर्याप्त है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने बताया कि जनपद के सभी चिकित्सालय को कोविड-19 से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। सभी सज अपील है कि जनपद के सभी लोग कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करें ।बुखार या अन्य लक्षण दिखने पर तत्काल कोरोना जांच कराने व टीकाकरण अवश्य करवाएं।
इसके अलावा उप मुख्य चिकित्सालय करणप्रयाग सिमली सहित समस्त सामुदायिक केंद्रों में भी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ राजीव शर्मा ने कहा कि जिले में मॉकड्रिल के दौरान सभी प्रबंध सही पाए गए।