पर्यटन नगरी मनाली के दुर्गा मंदिर में हुई चोरी

पर्यटन नगरी मनाली के मॉल रोड पर स्थित दुर्गा माता के मंदिर में मंगलवार देर रात को चोरी हुई।  जब सुबह लोगों ने मंदिर का गेट खुला देखा तो उन्होंने  मंदिर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ पाया। लोगों ने अनुमान लगाया कि मंदिर में चोरी हुई है।

जिसके बाद उन्होंने देखा कि मंदिर का दानपात्र और सामान गायब हो गया है। जिसकी सूचना तुरंत लोगों ने मंदिर की कमेटी को दी जिसके बाद कमेटी को सूचना मिलने के बाद कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर नेगी ने पुलिस को जानकारी दी और कहा कि चोर ताला तोड़ कर मंदिर से दानपात्र चोरी कर ले गए हैं। साथ ही और भी सामान गायब हुआ है।

उन्होंने बताया कि अभी पता नहीं लग पाया है कि कौन-कौन सा सामान चोरी हुआ है। लेकिन मंदिर कमेटी इसका पता लगाने की छान-बीन कर रही है।

यह भी पढ़ें-कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर उत्तराखंड में हुई SOP जारी

वहीं चोरी की सूचना मिलने पर मनाली के डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है वह मॉल रोड में लगे सीसीटीवी केमरों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके हाथ कोई अहम सुराग लगे हैं जिससे वह चोरों को जल्दी पकड़ कर सलाखों के पीछे डालेंगे।

    आरती राणा

More From Author

गन्ना किसानों के बहाने सीएम ने एक साथ खेले कई दांव

रोडवेज के अधिकारियों की लापरवाही से प्रबंधन को लाखों की चपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *