देहरादून में 4 वर्षीय बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार! आम के बाग में मिला शव
देहरादून: यहां आंगन में खेल रहे बच्चे को उठा ले गया गुलदार
देहरादून: यहां आंगन से उठा ले गया गुलदार! शव बरामद
सहसपुर: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है! वहीं सहसपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, शनिवार की देर शाम ग्राम पंचायत शंकरपुर के महमूद नगर बस्ती में घर के आंगन में खेल रहे एक बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया।घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
कालसी वन प्रभाग के डीएफओ अमरेश कुमार तहसीलदार चमन सिंह और थाना प्रभारी गिरीश कुमार के नेतृत्व में आबादी से सटे जंगलों में कॉम्बिंग की गई। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रही। क्षेत्रीय विधायक भी कांबिंग अभियान का जायजा लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्राम शंकरपुर महमूद नगर में गुलदार कल शाम को एहसान पुत्र जोशीम निवासी मेहमूदनगर शंकरपुर सहसपुर देहरादून उम्र 4 वर्ष को घर के आंगन से उठा ले गया। घटना की सूचना मिलते ही सहसपुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सर्च अभियान चलाया। आज सुबह रविवार को एहसान का शव अरविंद चौहान के आम के बाग महमूदनगर से प्रातः 7 बजे बरामद किया गया। वहीं पंचायतनामा की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।