उत्तराखंड : इस प्रतिष्ठित व्यक्ति से युवती ने की वीडियो कॉल! फिर भेज दी अश्लील क्लिपिंग! हड़प लिए लाखों

इस प्रतिष्ठित व्यक्ति से युवती ने की वीडियो कॉल! फिर भेज दी अश्लील क्लिपिंग! हड़प लिए लाखों

उत्तराखण्ड गौलापार निवासी इस प्रतिष्ठित व्यक्ति से युवती ने वीडियो कॉल पर की बातचीत फिर भेज दी अश्लील क्लिपिंग………… हड़प लिए 1 लाख 85 हजार……….. पांच लाख की पुनः डिमांड पर हुआ यह

हल्द्वानी। गौलापार निवासी प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ साइबर अपराधियों ने शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया जोकि पीड़ित को काफी महंगा साबित हुआ, गौलापार क्षेत्र में हुई ऐसी घटना में वीडियो कॉल करने के बाद एक व्यक्ति को अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर व्यक्ति से लाखों की ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। जहाँ जालसाज पीड़ित व्यक्ति से पैसों की डिमांड कर रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
काठगोदाम थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में गौलापार में रहने वाले एक प्रतिष्ठित व्यक्ति ने कहा उसे 26 जून को व्हाट्सअप पर एक अज्ञात युवती की वीडियो कॉल आई. इसके बाद उसे दूसरे नंबर से फोन किया गया कि उसका वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. साथ ही उसे यूट्यूब कार्यालय का मोबाइल नंबर भी दिया गया. जब‌ पीड़ित ने उस नंबर पर संपर्क किया तो कहा गया कि वह 1.85 लाख की रकम ट्रांसफर करें, वीडियो हटा दिया जाएगा. इस पर पीड़ित ने उक्त रकम फोन करने वाले शख्स के नंबर पर भेज दी. इसके बाद उसे अब अलग-अलग नंबरों से फोन कर यह कहकर डराया जा रहा है कि जिस लड़की का वीडियो वायरल हुआ है वह मर गई है. साथ ही वह पीड़ित के नाम का सुसाइड नोट छोड़ गई है. लिहाजा वह पांच लाख की रकम देकर मामले को रफा-दफा कर दे.
इस पर पीड़ित को ठगे जाने का आभास हुआ. अब वह पुलिस की शरण में पहुंचा. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने कहा पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि हनी ट्रैप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस लगातार लोगों से ऐसे मामलों से बचने की अपील कर रही है।

More From Author

उत्तराखंड : “लंपी संकट” को लेकर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

इस भर्ती परीक्षा का Admit Card जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *