सपा नेता नसीम अहमद ने भाजपा विधायक पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद ने कहा “2022 में नाकारा भाजपा सरकार का सफाया सपा करेगी”। सपा के वरिष्ठ नेता व संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद ने बरेली जिले के 118 बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे में ग्राम भोगपुर में जनसंपर्क करके लोगों से उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने लोगों कि सहयाता के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

जन संपर्क के दौरान नसीम अहमद ने अपने संबोधन में भाजपा विधायक राजस्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि भोगपुर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। वह यहां के भाजपा के नेताओं व मंत्रियों को क्यों नहीं दिखाई देती है।

उन्होनें आगे कहा कि ग्राम भोगपुर में राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन क्यों नहीं मिल रहा है। लगता है कि यहां के मंत्री जी ने कोटेदारों से महीना तय कर रखा है तथा गरीबों की जेब काटी जा रही है। सपा नेता के अनुसार 2022 में बहेड़ी व प्रदेश की जनता इन सभी का हिसाब लेने के लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार बनाएगी।

बाबा साहेब को नसीम अहमद ने दी श्रद्धांजलि

नसीम अहमद ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा वे विधि विशेषण के साथ अर्थशास्त्री व समाजशास्त्री भी थे। दुनिया भर में बाबा साहेब का सम्मान है। सपा नेता ने कहा कि उन्होंने अस्पृश्यता को अमानवीय करार देते हुए दलित समाज का स्वाभिमान जगाने व आर्थिक व शिक्षित रुप में मजूबत बनाने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें-ओमिक्रोन की दस्तक दिल्ली तक पहुंची

नसीम बना रहे है जनता में अपनी पकड़ 

तीन काले कानूनों के चलते विधायक छत्रपाल का लगातार विरोध हो रहा है। वहीं सपा नेता नसीम अपनी जन सभाओं के जरिए लोगों में खासी पकड़ बनाते दिखाई दे रहे हैं। जिससे उनके विरोधि व भाजपा खेमे में हलचल मची हुई है। इस बात से सपा को 2017 में अपनी खोई हुई सीट वापास मिलती नज़र आ रही है।

अंजली सजवाण

More From Author

सत्ताधारी दल व विपक्षी दल चुनावी रणनीति के अंतिम रुप में जुटे

यूपी के विकास को बढ़ावा देती सीएम योगी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *