तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी मिली है। साथ ही सेना के इस हेलीकॉप्टर मे आर्मी के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी मौजुद थे। बिपिन रावत अपनी पत्नी और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस हेलीकॉप्टर मे बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें- ऊंची चोटियों में बर्फबारी, राज्य आया कड़ाके की ठंड की चपेट में
यह हादसा घने जंगल मे हुआ और साथ ही इस हादसे का कारण मौसम मे खराबी होना भी बताया जा रहा है। सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद रेस्कयू किया गया। जिसमें से की 11 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है। इस हादसे की जानकारी वायुसेना ने दी, साथ ही वायुसेना और सेना की पूरी टीम रेस्कयू के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।