श्रीनगर : दादी का हाथ पकड़कर जा रही बच्ची को ले गया गुलदार

श्रीनगर : श्रीनगर के खिरसु में गुलदार ने दादी का हाथ पकड़कर जा रही चार साल की बच्ची को मार डाला। मंगलवार सुबह 11 बजे कालां की कमला देवी चार साल की पोती आयसा को आगनबाड़ी केंद्र से ला रही थी। आयसा ने दादी का हाथ पकड़ रखा था। जैसे ही वो घर के पास पहुंचे तभी अचानक गुलदार आया और बच्ची पर हमला कर दिया।

गुलदार जैसे ही उसे झपट कर हमला करने लगा तो दादी ने पोती को छुड़ाने के लिए गुलदार से भिड़ गई। इस बीच दादी के हाथ मे बच्ची को छोड़कर भाग गया। लेकिन मासूम के गले में घाव हो गया। इस दौरान शोर सुनकर प्रधान दीपा सहित अन्य ग्रामीण आए। जिसके बाद लोगो का जमावड़ा लग गया तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।

घटना के का आयशा के पिता और दादा बजार गए हुए थे, जबकि मां घर पर ही थी। घटना देख परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद ग्रामीण शव लेकर सड़क मार्ग पर आ गए। यहां गुलदार को आदमखोर घोषित कर तत्काल मारने की मांग कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिस पर वन विभाग और प्रशासन में किसी तरह समझा बूझकर जाम खुलवाया।

More From Author

भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की…

बड़ी ख़बर : आज विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन, हंगामा होने के काफी आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *