दर्दनाक हादसा : टेंपो ट्रैवलर्स से एक बाइक की जोरदार टक्कर

उत्तराखंड में लगातार हादसों की खबरे सामने आते ही रहते हैं,जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती हैं।

आज बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास दर्दनाक हादसा हो गया जहां,टेंपो ट्रैवलर्स से एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई ।

टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की हो गई भीषण टक्कर, दो पुलिस कर्मियों समेत तीन लोगों की मौत

गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। चमोली के बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। बाइक पीपलकोटी से चमोली की और आ रही थी। बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान हादसा हुआ। हादसे में मृतक दो बाइक सवार पुलिसकर्मी हैं और एक स्थानीय युवक है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों टेम्पो के नीचे कुचल गए और स्थानीय युवक चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ व दो पुलिस के जवान सचिन व मनवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है।

More From Author

Big News : स्कूल वैन चालक गिरफ्तार, SSP अजय सिंह ने की अभिभावकों से अपील- बच्चों को Good-Bad Touch के बारे में जरूर बताएं

बड़ी ख़बर : सीएम धामी ने चयनित 10 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *