साहिबजादा दिवस पर CM योगी के आवास में समारोह का हुआ आयोजन

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज साहिबजादा दिवस के अवसर अपने सरकारी निवास स्थान पर श्री गुरू ग्रंथ साहब की अगवानी की। सीएम योगी ने साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के 4 साहिबजादों व माँ गुजरी जी की शहादत को अर्पित साहिबजादा दिवस के मौके पर गुरूबाणी कीर्तन में शामिल हुए।

आज सीएम योगी के सरकारी आवास पर अल्पसंख्यक सिख समाज कि आस्था के पर्व सहिबजादा दिवस मानाने के लिए गुरबाणी कीर्तन का आयोजन किया गया जिसके साथ यूपी यह दिवस मनाने वाला प्रथन राज्य बन गया है। सिख समाज का आस्थापूर्ण दिवस गुरू गोविंद सिंह जी के चारों पुत्र अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह के वीरगति को प्राप्त होने कि याद में मनाया जाता है।

पहले भी यूपी सरकार ने मानया था सिखों का पर्व

सीएम योगी ने पिछले साल भी सिख समूह के अन्य पर्व गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर सरकारी आवास पर गुरूवाणी कीर्तन व लंगर का आयोजन करवाया था जिसमें 200 से 250 तक कि संख्या में सिख समूह के लोगों ने लंगर और प्रसाद खाया था।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड और यूपी के बीच संपत्तियों को लेकर विवाद खत्म

समारोह में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे

सीएम योगी के सरकारी आवास पर आज के समारोह में डिप्टी सिएम डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया आदि भाजपा मंत्री व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अंजली सजवाण

 

More From Author

बालिकाओं की विवाह उम्र 21 वर्ष करने पर बोले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

पीएम मोदी ने बच्चों को वैक्सीन लगाने का किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *