दून-कटरा वॉल्वो बस सेवा आज से शुरू, ऑनलाइन बुकिंग दोबारा खुली

दून-कटरा वॉल्वो बस सेवा आज से शुरू

 

उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए संचालित वॉल्वो बस सेवा शनिवार शाम से एक बार फिर शुरू हो गई है। जम्मू के कठुआ में पुल टूटने के कारण यह सेवा 25 अगस्त से बंद थी, लेकिन अब श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है कि निगम ने बस संचालन दोबारा चालू कर दिया है। इस दौरान जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, उनका पूरा किराया वापस कर दिया गया था। निगम ने अब कटरा मार्ग की ऑनलाइन टिकट बुकिंग फिर से खोल दी है और साथ ही दिल्ली मार्ग पर भी 23 वॉल्वो बसों का संचालन जारी है।

 

जम्मू पुल टूटने से रुकी दून-कटरा बस सेवा आज से फिर शुरू

 

 

 

जम्मू के कठुआ में पुल टूटने से 25 अगस्त से बंद पड़ी देहरादून से कटरा जाने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की वॉल्वो बस सेवा शनिवार से दोबारा शुरू हो रही है। यह बस हर रोज शाम छह बजे दून से चलकर अगले दिन सुबह छह बजे कटरा पहुंचती है और शाम पांच बजे कटरा से वापस लौटती है। श्रद्धालुओं के लिए देहरादून से कटरा जाने वाली यही एकमात्र सीधी बस सेवा है, जबकि ट्रेन व्यवस्था भी हाल ही में जम्मू में भारी भूस्खलन के कारण बाधित रही है। बस और ट्रेन दोनों सेवाओं के रुकने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ग्रामीण डिपो के एजीएम प्रतीक जैन ने बताया कि कटरा वॉल्वो सेवा शनिवार से पुनः सुचारू रूप से संचालित होगी।

 

दिल्ली मार्ग पर चलेंगी 23 वॉल्वो बसें, नई बसों के अनुबंध की तैयारी शुरू

 

 

 

उत्तराखंड परिवहन निगम इस समय दिल्ली मार्ग पर कुल 23 वॉल्वो बसों का संचालन कर रहा है, जिनमें से दो बसें दून-दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर और शेष 21 बसें दिल्ली कश्मीरी गेट आईएसबीटी तक जा रही हैं। कुछ समय पहले तक इस मार्ग पर 29 वॉल्वो बसें चल रही थीं, लेकिन छह बसों का अनुबंध समाप्त होने के कारण ये सेवा से बाहर हो गईं। अब निगम नई वॉल्वो बसों के अनुबंध की तैयारी कर रहा है ताकि यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक बस सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में सड़कों का रियलिटी चेक करेंगे CM धामी, अधिकारियों को 50 दिन का अल्टीमेटम

उत्तराखंड में आज फिर भारी बारिश के आसार, IMD ने सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *