रूड़की में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई
रूड़की में औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सलीयर स्थित बिना लाइसेंस संचालित एम/एस फलक नाज़ नामक दवा प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान विभाग को राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की मोहर लगी सरकारी एलोपैथिक दवाएं बरामद हुईं, जो झोला छाप डॉक्टरों को अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थीं। प्रतिष्ठान संचालक लाइसेंस और खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। औषधि निरीक्षक हरीश सिंह और मेघा की मौजूदगी में टीम ने कुल 12 प्रकार की दवाओं को पैक कर सील किया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
औषधि विभाग ने दर्ज किया मामला और शुरू की जांच
रूड़की में अवैध रूप से संचालित दवा प्रतिष्ठान पर छापेमारी के बाद औषधि विभाग ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि विभाग जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार के अवैध दवा व्यापार को सख्ती से रोका जाएगा। वहीं औषधि निरीक्षक हरीश सिंह और मेघा ने कहा कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर लगातार निगरानी और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
