Kanpur news: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर स्नेह चौराहा में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। घर के बाहर खेल रहे 5 साल के मासूम बच्चे का पहले अपहरण किया गया, इसके बाद देर शाम बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोहल्ले के ही एक युवक शिवम सक्सेना ने घटना को अंजाम दिया जिसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, फ़िलहाल आरोपी घर से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग अलग टीमों को रवाना कर दिया है ।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी शिवम और मृतक का परिवार एक ही मकान में किराए पर रहते है । पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिवम मृतक की माँ पर गन्दी नियत रखता था जिसके बाद किसी बात को लेकर अक्सर दोनों परिवारों में अनबन बनी रहती थी ।
माँ ने बताई रो रोकर दास्ताँ, बेटा अब नही लौटेगा
हरदेव नगर स्नेह चौराहा निवासी ममता ने के मासूम बेटे की अपहरण और हत्या के बाद मां बदहवास दिखी, ऐसे में रो रोकर मां ने बताया कि शुक्रवार शाम उनका 5 वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान बच्चे के पिता घर लौटे और उन्होंने उसे बुलाया। बच्चे ने कुछ देर बाद आने की बात कही, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने घंटों खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हताश होकर उन्होंने बर्रा थाना पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान CCTV फुटेज में मोहल्ले का ही युवक शिवम सक्सेना बच्चे को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया, लेकिन लौटते वक्त वो अकेले आया, जिससे पुलिस को शक हो गया । पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज़ कर दी है । बच्चे का शव पाण्डु नदी में फेंक दिया गया था । पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है, और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इस खुलासे ने परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया।
पुलिस ने आरोपी शिवम की तलाश के साथ ही मामले की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है । इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की तह तक जाने का भरोसा दिलाया है। वही देर रात पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान हाफ़ एनकाउंटर करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

