Chhath Puja : छठ पूजा को लेकर प्रशासन हुई सख्त

Chhath Puja : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने इस बार सख्त रुख अपनाया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घाटों पर डीजे बजाने और आतिशबाजी करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि छठ पूजा एक आस्था और शुद्धता से जुड़ा पर्व है, जिसमें शोरगुल या ध्वनि प्रदूषण का कोई स्थान नहीं है। इसलिए घाटों के आसपास डीजे, लाउडस्पीकर या आतिशबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की है।

छठ पर्व की गरिमा बनाए रखें

 

एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीमों को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। तो वहीं अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे छठ पर्व की गरिमा बनाए रखें, धार्मिक अनुष्ठान, शांति और स्वच्छता के साथ छठ पूजा को संपन्न करें, और नियमों का पालन करें। ताकि सभी सुरक्षित माहौल में पूजा कर सकें। 27 और 28 अक्तूबर के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर अधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

 

 

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

मुख्यमंत्री धामी ने विकास योजनाओं का लोकार्पण, देशभक्ति से गूँजा इलाका

खटीमा में फर्जी एसएसबी जवान ने युवती से सगाई के बाद 2.77 लाख रुपये ठगे, केस दर्ज