कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को ज्यादा मजबूती देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज संजय गांधी पीजीआइ लखनऊ को बड़ा तोहफा दिया। वहां उनके साथ इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना राज्य मंत्री संदीप सिहं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और संजय गांधी पीजीआइ के निदेशक डॉ. आरके धीमन भी मौजूद थे।
जहां सीएम योगी ने संजय गांधी पीजीआइ में करीब 600 करोड़ की विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने संजय गांधी पीजीआइ के योगदान की खूब प्रशंसा की। उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी कार्यवाही युद्धस्तर पर चल रही है।
यह भी पढे़ं- कटरा के वैष्णों देवी भवन में मची भगदड़ से हुई 12 लोगों की मौत
हमने अब तक प्रदेश में 59 मेडिकल कॉलेज बनवा दिए हैं। यह प्रदेश के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। आज कोई मुझसे पूछता है कि पूर्वी यूपी की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है तो मैं कहता हूं कि हम लोगों ने हजारों बच्चों जो इंस्पेलाइटिस से पहले मरते थे उनके जीवन को बचाने का हमने काम किया है। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं पर पिछली सरकारों ने 40 वर्ष से ज्यादा का वक्त लगा दिया हमने उसे दर्ज किए गए समय में पूरा करके दिखाया है।
आरती राणा