उत्तराखंड में बीते दो वर्षो से लगातार कोरोना वायरस ने अपना कोहराम मचा रखा है जैसे- जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे ही कोरोना संक्रमण अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। दो वर्षो से कोरोना संक्रमण में तीव्र गति के साथ इसके नए- नए वैरिएंट भी देखने को मिल रहे है। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन भी उत्तराखंड में चिंता का विषय बनता जा रहा है, आए दिन कोई न कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आ ही रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की गति कोरोना के दूसरे वैरिएंट डेल्टा से भी तीन गुना ज्यादा संक्रमित है।
ओमिक्रोन डेल्टा वैरिएंट के मुताबिक तीन गुना तेजी से व्यक्तियों के शरीर में प्रवेश कर रहा है वहीं डेल्टा वैरिएंट भी उत्तराखंड में चुनौती की तरह डटा हुआ है, डेल्टा वैरिएंट से भी आए दिन व्यक्ति संक्रमित हो रहे है।
उत्तराखंड के प्रमुख कोविड हॉस्पिटल देहरादून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कोरोना व इसके दोनों वैरिएंट से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, कुछ मरीजों की स्थिति अधिक गंभीर होने के कारण उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है। दून मेडिकल चिकित्सालय में अभी नए 17 कोरोना संक्रमित मिले है, जिनमें से 12 मरीजों की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण आइसीयू में रखा गया है।
यह भी पढ़ें-AAP पार्टी गोपाल राय CM केजरीवाल की जगह संभालेंगे चुनावी मोर्चा
कोरोना के स्टेट कार्डिनेटर व अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस खत्री द्वारा बताया गया कि अब तक कहा जा रहा था कि कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमित मरीजों को अस्पताल की जरुरत नहीं पड़ रही है, लेकिन अब लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण मरीजों का आना जाना अस्पताल में लगातार शुरु हो गया है। कोरोना संक्रमण एक बार फिर बिना गति के बढ़ता जा रहा है।
सिमरन बिंजोला