Smriti Mandhana : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया। रविवार 7 दिसंबर 2025 को स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर साफ़ किया कि उनकी और संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ होने वाली शादी अब नहीं होगी।

स्मृति ने भावुक अंदाज़ में लिखा
‘पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी ज़िंदगी को लेकर बहुत सारे कयास लगाए जा रहे हैं। मैं बहुत निजी इंसान हूं और इसे वैसा ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगा कि अब बोलना ज़रूरी है। मैं साफ़ कर दूं कि शादी कैंसिल हो गई है।’
उन्होंने आगे लिखा,
‘मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सबसे भी यही गुज़ारिश करती हूं। कृपया दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपने तरीके से आगे बढ़ने दें। मेरे लिए सबसे बड़ा मकसद हमेशा देश के लिए खेलना और ट्रॉफी जीतना रहा है। मेरा पूरा फ़ोकस अब भी वहीं है। आप सबके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। अब आगे बढ़ने का समय है।’
शादी टलने की शुरुआती ख़बर और अब रद्द होने की पुष्टि
सबको याद होगा कि 23 नवंबर 2025 को स्मृति और पलाश की शादी होने वाली थी। शादी से कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिस कारण शादी टाल दी गई। उस समय लगा था कि जल्द ही नई तारीख़ घोषित होगी, लेकिन 15 दिन बाद स्मृति ने खुद बता दिया कि अब शादी नहीं होगी ही नहीं। वजह क्या रही, इस बारे में स्मृति ने एक शब्द भी नहीं कहा।

सोशल मीडिया पर चल रहीं थी तरह-तरह की अफवाहें
शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें उड़ने लगी थीं – कोई कह रहा था कि दोनों के बीच अनबन हो गई, कोई रिश्ते में दरार की बात कर रहा था। स्मृति ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए सिर्फ़ इतना कहा कि वह इस विषय को यहीं बंद करना चाहती हैं।

विश्व कप 2025 में चमकीं स्मृति मंधाना
निजी जीवन में उथल-पुथल के बावजूद स्मृति ने मैदान पर कमाल दिखाया। अभी कुछ महीने पहले ही भारत ने महिला वनडे विश्व कप 2025 अपने नाम किया और स्मृति टूर्नामेंट की सबसे कामयाब बल्लेबाज़ों में रही।
क्रिकेट ही है स्मृति की पहचान और प्राथमिकता
स्मृति ने अपने बयान में दो टूक कहा कि उनका फ़ोकस सिर्फ़ और सिर्फ़ भारतीय टीम के लिए खेलना और देश को नई-नई ट्रॉफ़ियां दिलाना है। फैंस भी उनके इस जज़्बे की तारीफ़ कर रहे हैं।
स्मृति मंधाना ने जिस शालीनता और मज़बूती से इस मुश्किल दौर को हैंडल किया, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ़ शानदार क्रिकेटर हैं बल्कि मज़बूत इंसान भी हैं। फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द ही पूरी तरह मुस्कुराती हुईं मैदान पर लौटें और भारत के लिए और भी कई यादगार पारियां खेलें।
