Agra Lucknow Expressway : सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क पर जीरो विज़िबिलिटी रही। ऐसा ही हाल आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का भी रहा, जहाँ इसी वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए। सबसे गंभीर मामला तब सामने आया जब एक कार गलत दिशा से आ रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
बसों में टक्कर से यात्री घायल
डाइवर्जन प्वाइंट पर रविवार रात और सोमवार तड़के सुबह भी बसें आपस में टकराईं। इस दौरान तीन यात्री घायल हुए। इससे पहले, वहीं कुछ दिन पहले 10 कारों की भी टक्कर हो चुकी थी। घने कोहरे की वजह से ड्राइवरों के लिए रफ्तार नियंत्रित रखना मुश्किल हो गया है।
मैनपुरी हाईवे पर भी हादसे
मैनपुरी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कम विज़िबिलिटी होने से चार ट्रक एक के बाद एक टकरा गए। इस हादसे में एक ट्रक चालक धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। थोड़ी देर बाद एक ट्रैक्टर को पिकअप वाहन ने टक्कर मारी, जिससे ट्रैक्टर चालक पिंटू घायल हुआ और उसका इलाज भी अस्पताल में किया गया।
सिकंदराबाद में ट्रक की भीषण टक्कर
सिकंदराबाद क्षेत्र में अलीगढ़-गाजियाबाद हाइवे पर दो ट्रक भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक चालक कौशल केबिन में फंस गया। पुलिस और एंबुलेंस टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रकों को हाइड्रोलिक क्रेन से सड़क से हटाया गया, जिससे हाइवे पर आवागमन फिर से सामान्य हुआ।
ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित
कोहरे के कारण ट्रेनें और सड़क दोनों प्रभावित हुए। भोपाल शताब्दी, गतिमान एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी कई ट्रेनों में भी देरी हुई। वही राजमार्ग और रेलवे प्रबंधन ने सुरक्षा बढ़ाई और ड्राइवरों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी जरूरी
मौसम विभाग और पुलिस ने घने कोहरे के समय तेज रफ्तार से वाहन चलाने से बचने की सलाह दी। सभी यात्रियों और ड्राइवरों को सड़क पर धीमी रफ्तार और सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है, ताकि हादसों को रोका जा सके।
Read more:- Delhi-NCR में जहरीली हवा, घने कोहरे से विज़िबिलिटी ZERO

