सीएम धामी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में कांग्रेस के कारनामों और भाजपा के बीच मुकाबला होगा। धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,कि कांग्रेस और करप्सन एक दूसरे के पूरक है। सोमवार को रिस्पना के निकट स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त हैं।
यह भी पढ़ें-चुनावी घोषणा से भाजपा महामंत्री बीएल संतोष ने जांची चुनावी तैयारियां
सीएम धामी का कहना है कि 2014 से लेकर अब तक और 2017 से लेकर 2022 तक केंद्र की मोदी सरकार ने करीब एक लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं उत्तराखंड के लिए स्वीकृत की हैं। उनमें से कई पूरी हो चुकी हैं तथा कई पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री ने जहां देहरादून और हल्द्वानी में बारी-बारी से उत्तराखंड को 18 हजार करोड़, 17.5 हजार करोड़ की सौगात दी। सीएम धामी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के कारनामों और हमारी सरकार के कामों के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव आयोग की सभी गाइडलाइंस का पालन करेगी। 2025 में रजत जयंती वर्ष तक निश्चित तौर पर वह उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
शिवानी चौधरी