CM Rekha Gupta: राजधानी दिल्ली में आज जनता की सुविधा के लिए पांच नए आधार सेवा केंद्रों की शुरुआत की गई। इन सेवा केंद्रों का शुभारंभ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज़ादपुर मेट्रो स्थित आधार सेवा केंद्र से किया। इस अवसर पर मॉडल टाउन विधायक अशोक गोयल देवराहा और UIDAI के CEO भुवनेश कुमार भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नए आधार अपडेट सिस्टम से घुसपैठियों और फर्जी लाभार्थियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी। नए केंद्रों से आधार से जुड़ी सेवाएं और अधिक तेज़, पारदर्शी और सुलभ होंगी।
मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि आज आज़ादपुर में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन कर इसे जनता की सेवा में समर्पित किया गया। अब लोगों को अपने घर के पास ही ज़रूरी डिजिटल सेवाएं सरल और सुविधाजनक तरीके से मिलेंगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘आधार’ आज गरीब के अधिकार, सम्मान और सरकारी योजनाओं का मजबूत आधार बन चुका है। इससे केंद्र और दिल्ली सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना लीकेज, सीधे और पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचता है।
इस अवसर पर विधायक श्री अशोक गोयल देवराहा जी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Read more:- राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम रेखा गुप्ता करेंगी युवाओं से ‘Lunch Pe Charcha’

