भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर से किया नामांकन

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसके तहत चुनावी तैयारियों पर पार्टियों द्वारा पूरा जोर दिया जा रहा है, वहीं नामांकन प्रक्रिया की आज अंतिम तारीख है, जिसे देख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा आज नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज बीजेपी प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी नरेंद्रनगर विधानसभा से अपना नामांकन कर दिया है।

नामांकन के दौरान सुबोध उनियाल ने मीडिया से बातचीत में नरेंद्रनगर क्षेत्र में अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी मीडिया के सामने बताई, और कहा कि विकास की दृष्टि से नरेन्द्रनगर हर क्षेत्र में प्रदेश भर में आगे है।

यह भी पढ़ें- आरपीएन सिंह पर अजय लल्लू ने लगाया बड़ा आरोप

सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि नरेंद्रनगर विधानसभा के लिए मैंने वह सारे प्रयास किए जो मुझसे संभव हो सकते है, मैं हमेशा यहां के लिए प्रयत्न करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मेरे द्वारा किए गए कार्यों से जनता को लाभ मिला है और बीजेपी के प्रयत्नों से भी यह संभव हुआ है, अब मेरी जनता से यही अपील है कि वह भाजपा के पक्ष में मतदान करें अपने मत का सही ढंग से उपयोग करें।

सिमरन बिंजोला

More From Author

बसपा ने आज जारी की चौथे चरण के प्रत्याशियों की सूची

सीएम योगी करेंगे आज डोर टू डोर जाकर  चुनाव प्रचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *