आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को रिलिज हुए 8 दिन हो गए हैं। जिसके बाद इसे फ्लॉप करार कर दिया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्डा का लाइफ टाईम कलेक्शन 60 करोड़ रुपये में ही सिमट के रह जाएगा। खराब कमाई में लाल सिंह चड्डा ने शाहरुख की जीरो को भी पछ़ाड़ दिया है। पहले तीन दिन में लाल सिंह चड्डा ने 27.96 करोड़ रुपये का बिजनेस किया लेकिन अब आमिर की यह फिल्म खास कलेक्शन नहीं कर पा रही है। लाल सिंह चड्डा आमिर खान की अब तक की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।