उत्तरप्रदेशराजनीति

अखिलेश यादव ने तिरंगा यात्रा के बहाने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने आरएसएस और बीजेपी पर साधा निशाना

यूपी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज दौरे  पर थे। अखिलेश यादव कन्नौज में अगस्त क्रांति के अवसर झउवा गांव में एक रैली में शामिल हुए। उन्होंने इस रैली में तिरंगा यात्रा के दौरान आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सपा प्रमुख ने बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर भी उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही आरएसएस पर हमला बोला उन्होंने कहा कि वे आज घर-घर तिरंगा पहुंचाना चाहते हैं. जो इनकी पार्टी है, जिस पार्टी से इनकी पार्टी चलती है, उसने कभी भी भारत का झंडा नहीं लगाया है. ये बीजेपी एक राजनीतिक पार्टी है, लेकिन इनकी जो असली पार्टी है, उसने कभी भारत का झंडा नहीं लगया है.” इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि “हमारे बुजुर्ग और गुरुजन जानते हैं, इतिहास उठा कर देखिए ये वही लोग हैं जो आज घर-घर तिरंगा लहराने चाहते हैं. जिन्होंने कभी तिरंगा का विरोध किया था. तिरंगा का विरोध करने वाले लोग आज तिरंगे के सहारे हमारे और आपके घर में पहुंचना चाहते हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button