नागिन सीजन 6 छोटे पर्दे का पॉपुलर शो है। इसके सीजन 6 को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से शो बंद होने की खबर से दर्शक मायूस नजर आ रहे थे। लेकिन अब शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। शो को अब अक्टूबर में बंद नहीं किया जाएगा। नागिन सीजन 6 को फैंस का भरपूर प्यार मिलने के कारण मेकर्स ने अपना फैसला बदल लिया है।
मेकर्स ने शो को जारी रखने का डिसीजन लिया है। इसके साथ ही अब शो में नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि शो आफ एयर हो जाएगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब शो दिसंबर तक चलेगा। इसके साथ ही शो में काफी बदलाव भी देखने को मिलेगा।