प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपना रूख बदलेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 10 अगस्त को राज्य के 5 जिलों चमोली, बागेश्वर, देहरादून, उत्तरकाशी और रूद्रप्रयाग में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में कहीं कहीं तेज बारिश के साथ ही तेज गर्जना और बिजली गिरने की भी संभावना है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही सफर करने की अपील की है।