अल्मोड़ा प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने कहा कि जनपद में रानीखेत सोयम के साथ – साथ रामनगर सोयम भी हैं। ऐसे में वनाग्नि रोकथाम की दृष्टि से सभी वन प्रभाग आपसी तालमेल व आपसी समन्वय के साथ वनाग्नि रोकथाम की कार्रवाई करे। उन्होंने बताया कि बुधवार को सभी वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी व प्रभारी वनाधिकारी के साथ बैठक करते हुए उन्हें सभी वन प्रभागों के साथ मिलकर वनाग्नि की रोकथाम को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढे़ं- मूक बधिर ओलंपिक में धनुष श्रीकांत ने जीता स्वर्ण, शौर्य सैनी को कांस्य
साथ ही उन्होंने कहा कि फायर सीजन का एक माह शेष हैं ऐसे में सभी वन प्रभाग साथ मिलकर वनाग्नि की घटना पर कार्रवाई करें ताकि जंगलों की सुरक्षा की जा सके।