Apple-Google

Apple-Google ने मिला लिया हाथ, एआई में होगा सुधार

Apple-Google: हाल ही में ऐप्पल और गूगल के बीच एक अहम समझौता हुआ है। इस डील के तहत गूगल के जेमिनी (Gemini) अब ऐप्पल के वॉइस असिस्टेंट सीरी (Siri) को और स्मार्ट बनाने में मदद करेगा। दोनों कंपनियों ने इस पार्टनरशिप का ऐलान X (Twitter) पर किया है, और इसे लेकर xAI के मालिक एलन मस्क ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

यह पार्टनरशिप एक मल्टी-ईयर डील है, जो कई सालों तक चलेगी। इसके तहत ऐप्पल अपने फाउंडेशन मॉडल्स को अब गूगल के जेमिनी एआई मॉडल और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर तैयार करेगा। ऐप्पल का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से सीरी को ज्यादा पर्सनलाइज्ड और इंटेलीजेंट बनाने में मदद मिलेगी। बता दें कि इस नए वर्जन को इसी साल लॉन्च किया जाएगा।

गूगल ने इस पार्टनरशिप के बारे में बताते हुए कहा कि यह ऐप्पल के iPhone, iPad और MacBook डिवाइसेज़ में इंटेलीजेंस फीचर्स को बेहतर बनाएगा। ऐप्पल ने गूगल की एआई टेक्नोलॉजी को चुना है, क्योंकि वह इसे अपने एआई प्रोजेक्ट्स के लिए सबसे सही मानता है। हालांकि, ऐप्पल ने साफ किया है कि इस डील के तहत ऐप्पल अपने डेटा को गूगल के साथ शेयर नहीं करेगा, और उसकी प्राइवेसी पॉलिसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इस पार्टनरशिप का असर सबसे पहले सिरी पर दिखेगा, जो अब ज्यादा स्मार्ट और यूजर की जरूरतों के मुताबिक काम करेगा। इसके अलावा नई टेक्नोलॉजी के चलते इसमें राइटिंग टूल्स, इमेज जनरेशन और ऑटोमेशन में भी नए फीचर्स दिखाई देंगे।

गूगल और ऐप्पल के बीच यह डील एआई की रेस में ऐप्पल के लिए अहम साबित हो सकती है, क्योंकि इससे गूगल को सैमसंग के बाद अब iOS डिवाइसेज़ में भी अपनी जगह मिल सकती है। इस डील के बाद, ऐप्पल ने यह भी कहा है कि यूज़र की रिक्वेस्ट्स का प्रोसेसिंग प्राइवेट क्लाउड पर होगा, जिससे प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

हालांकि, एलन मस्क ने इस साझेदारी पर चिंता जताते हुए कहा है कि इससे गूगल को बहुत ज्यादा पावर मिल जाएगी, क्योंकि उसके पास पहले से ही एंड्रॉयड और क्रोम जैसे प्लेटफॉर्म्स हैं। मस्क की कंपनी xAI भी एआई के क्षेत्र में गूगल और OpenAI के साथ मुकाबला कर रही है।

इस डील से ऐप्पल और गूगल दोनों को फायदा होगा। ऐप्पल को अपने एआई असिस्टेंट सीरी को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा, जबकि गूगल को iOS डिवाइसेज़ को आगे पहुंचाने में मदद मिलेगी।

Read more:- ओपनएआई एक नया फीचर लांच हुआ है जिसका नाम है ‘ChatGPT Health’

More From Author

Mahhi Vij

नदीम के साथ नाम जोड़ने वालों पर Mahhi Vij ने दिया करारा जवाब

Education News

Education News: स्कूली शिक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की कमेटी की अहम सिफारिशें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *