Apple Store Noida: Apple जल्द ही नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है। कंपनी 11 दिसंबर को नोएडा में अपना अगला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। और यह इस साल भारत में Apple का तीसरा स्टोर होगा।
नोएडा में स्टोर खुलने के बाद दिल्ली-NCR के लोग अब आसानी से Apple की पूरी रेंज को एक ही जगह देख और अनुभव कर सकेंगे। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और iPhone की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी तेजी से अपने ऑफलाइन स्टोर बढ़ा रही है।
ग्राहकों और कंपनी दोनों को फायदा
Apple नए स्टोर के जरिए अपनी प्रीमियम ब्रांड इमेज को और मजबूत बनाना चाहता है। स्टोर में जाकर ग्राहक खुद iPhone, iPad, MacBook, Apple Watch और अन्य प्रोडक्ट्स को चुन कर खरीद पाएंगे। इससे लोगों को सही चीज़ खरीदने में आसानी होगी।
साथ ही स्टोर खुलने से कंपनी की सेल्स में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। जब ग्राहक प्रोडक्ट्स को खुद इस्तेमाल कर देखते हैं, तो खरीदने की संभावना बढ़ जाती है।
अन्य Apple प्रोडक्ट्स की सेल भी बढ़ेगी
Apple को भरोसा है कि सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि उसके बाकी प्रोडक्ट्स-जैसे AirPods, Apple Watch, MacBook, iPad और एक्सेसरीज़ की सेल भी बढ़ेगी। इससे कंपनी का पूरा ईकोसिस्टम और मज़बूत होगा।
कंपनी को मिलेगा ग्राहकों से सीधा फीडबैक
Apple स्टोर खुलने का एक बड़ा फायदा यह भी है कि ग्राहक सीधे कंपनी के एक्सपर्ट्स से बात कर सकेंगे। इससे कंपनी को ग्राहकों की जरूरतें, पसंद और समस्याएं बेहतर समझ में आएंगी।
Read more:- Noida International Airport : जल्द शुरू होने वाला उत्तर भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
