मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। यहां की 60 सीटों पर दो चरणों में मतदान सम्पन्न होंगे। पहले चरण की वोटिंग 27 फरवरी को होगी। इसके लिए एक फरवरी को सूचना जारी कर दी जाएगी और इसकी नामांकन की आखिरी तारीख आठ फरवरी रखी गई है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी नौ फरवरी तक होगी और नाम वापसी के लिए 11 फरवरी तक मौका दिया जाएगा।
वहीं दूसरे फेज की वोटिंग तीन मार्च को होगी। इसके लिए चार फरवरी को सूचना जारी कर दी जाएगी और 11 फरवरी तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। 14 फरवरी को नामांकन की जांच होगी, जबकि 16 फरवरी तक उम्मीदवारों को नाम वापस लेने का मौका दिया गया है।
बीरेन सिंह राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। पांच साल सरकार चलाने वाले बीरेन सिंह फिर से मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं। आरएसएस के भी करीबी बिस्वजीत सिंह का 2017 में भाजपा सरकार के गठन में अहम रोल रहा है।
यह भी पढे़ं-सीडीएस रावत की याद में बनने वाले स्मृति द्वार का हुआ शिलान्यास
भाजपा अगर मणिपुर में असम मॉडल लागू करती है तो चुनाव जीत के बाद बिस्वजीत नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं। 15 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे इकरार इबोबी सिंह इस बरा भी कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं जहां इबोबी सिंग को बढ़ती उम्र की दावेदारी कमजोर कर सकती है।
आरती राणा