
Ayodhya news : अयोध्या में एक ऐतिहासिक पल दर्ज होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही भगवान श्रीराम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। जानकारी के अनुसार, यह ध्वज त्रिकोणाकार आकृति में होगा, जिसका आकार 11 फीट चौड़ा और 22 फीट लंबा है। यह भगवा ध्वज न केवल सनातन संस्कृति और आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि यह अयोध्या की आध्यात्मिक विरासत को भी नए गौरव के साथ विश्व पटल पर स्थापित करेगा। मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने का यह क्षण अत्यंत पवित्र माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि ध्वजारोहण से पहले विशेष वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना की जाएगी। रामलला के गर्भगृह में भी इस अवसर पर विशेष पूजा आयोजित की जाएगी। राम मंदिर निर्माण के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री स्वयं मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे।
ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे 10 हजार मेहमान
प्रशासन और ट्रस्ट की ओर से इस आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। पंचमी के दिन 25 नवंबर को आयोजित ध्वजारोहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी 191 फीट ऊंचे राम मंदिर के शिखर पर यह ध्वज फहराएंगे। यह निर्णय राम मंदिर की धार्मिक समिति की ओर से हुई बैठक में लिया गया। दीवाली के बाद सभी अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। तो वहीं कौन-कौन से कार्यक्रम किए जाने हैं, इस पर अभी विचार चल रहा है। ध्वजारोहण समारोह में आठ से 10 हजार मेहमान शामिल होंगे। धार्मिक गुरुओं का कहना है कि यह दिन अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए आस्था, गौरव और एकता का प्रतीक बनेगा।
सिमरन बिंजोला








