प्रयागराज से परेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक गौतम को पिस्टल की बट से पीटने का मामला सामने आया हैं। यह मामला सिविल लाइंस में नॅादर्न रेलवे मल्चटीस्टेट के आँपरेटिव बैंक की शाखा का हैं। लखनऊ निवासी दीपक ने पुलिस को लिखित में बताया है कि वह नॉदर्न रेलवे बैंक परिसर में ही रहते हैं। प्रयागराज मंडल कि सामान्य निकाय चुनाव के लिए उन्हे जिम्मेदारी सौपी गई हैं। उन्होने बताया की 22 अप्रैल की सुबह 8:30 बजे प्लेटफार्म नंबर छह के पीछे स्थित बूथों का निरीक्षण कर लौटते वक्त प्रतिनिधि पद प्रत्याशी रुकमानंद पांडेय ने जातिसूचक गालियां देते हुए उन्हें पिस्टल की बट से पीटना शुरू कर दिया।जब उनके 2 साथी बीच बचाव करने लगे तो आरोपी ने अपने 4 साथीयों को बुला लिया।यह भी पढे़ं- चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी का बड़ा फैसलाजिसके बाद आरोपीयों ने उनको मिलकर बहुत पिटा। साथ ही पांच हजार नकद व चुनाव संबंधी कागजात छीन लिए। दिपक ने पांच लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।प्रिया चाँदना