Big news: Chief Minister Pushkar Singh Dhami received a threat! DGP ordered inquiry
यह मामला खालिस्तान की मांग से जुड़ा हुआ है।
देर रात एक फोन आता है, फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धमकी मिलती है। फोन पर बात करने वाला शख्स अपने आप को पन्नू बताता है जो कि एक खालिस्तानी आतंकवादी है। पन्नू ने फोन पर कहा कि अगर उत्तराखंड में उनके संगठनों के लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए तो इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे
न्यूयॉर्क में वकालत कर रहा है पन्नू
पन्नू अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहता है और वहां से वकालत कर रहा है, पन्नू को सिख फॉर जस्टिस का चेहरा माना जाता है।
यह कई सारी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा पन्नू ने 2 साल पहले रेफरेंडम 2020 आयोजित करने का प्रयास किया जिसमें उसने दुनिया भर के सिखों से खालिस्तान के समर्थन में वोट देने की अपील की थी।
पन्नू दुनिया भर के सिख युवाओं को खालिस्तान के लिए भड़काता रहता है जिसकी वजह से 2020 में पन्नू को यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया था।
जब रात को यह मामला उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल इसकी जांच एसटीएफ को दे दी, एसटीएफ ने तमाम नंबरों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है।