Big news:Big news Dehradun: Station incharge changed on complaint of illegal mining
देहरादून में यहाँ अवैध खनन की शिकायत पर बदला गया थाना इंचार्ज, इस इंस्पेक्टर क़ो मिली जिम्मेदारी
निरीक्षक नागरिक पुलिस सम्पूर्णानन्द गैरोला, वाचक, पुलिस कार्यालय से रिक्ति के सापेक्ष थाना प्रभारी कैण्ट के पद पर स्थानान्तरित / नियुक्त किया जाता है।
सम्बन्धित निरीक्षक को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्ति स्थान हेतु रवाना होकर अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करें।