Big news: Government has given this big responsibility to this officer
अध्यक्ष श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पत्र दिनांक 20 जनवरी, 2023, जिसके द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर तैनात श्री रमेश सिंह रावत को अग्रिम आदेशों तक विशेष कार्याधिकारी श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया है, के क्रम में सम्यक् विचारोपरान्त श्री रमेश सिंह रावत, अनुभाग अधिकारी को वर्तमान पदीय दायित्व के साथ-साथ विशेष कार्याधिकारी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का अतिरिक्त दायित्व प्रदान किये जाने हेतु एतद्द्वारा अनापत्ति प्रदान की जाती हैं।
2- श्री रावत, अनुभाग अधिकारी को उक्त अतिरिक्त प्रभार के फलस्वरूप कोई अतिरिक्त वेतन / मानदेय / भत्ता आदि देय नहीं होगा।