बड़ी ख़बर : बिन्दुखत्ता में Low Voltage की समस्या का समाधान नहीं होने पर जनता में भड़का आक्रोश

रिपोर्ट:- गुप्ता- लालकुआं :बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर सेकंड में विगत कई वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्रवासी जूझ रहे हैं मगर आज तक समाधान नहीं हो पाया है। क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मोमबत्ती जलाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया एवं विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना था कि क्षेत्रवासी विगत लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या एवं अघोषित विद्युत कटौती से परेशान है मगर विद्युत विभाग चैन की नींद सोया हुआ है कुछ क्षेत्रवासियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा यहां बड़ा ट्रांसफार्मर स्वीकृत करा दिया है।

बावजूद इसके विद्युत विभाग लापरवाही कर रहा है और ट्रांसफार्मर नहीं लगने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या आज भी बरकरार है तो वहीं कुछ लोगों ने सरकार और विद्युत विभाग दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जन सरोकारों से ना तो सरकार को मतलब है और ना ही विद्युत विभाग को और इसका खामियाजा यहां की जनता भुगतने को मजबूर है।

ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि अघोषित लाइट कटौती के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है जिसका खामियाजा भी हम क्षेत्रवासियों को ही भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने अभिलंब लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने एवं अघोषित विद्युत कटौती रोकने की मांग उठाई है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

More From Author

Uttarakhand  : High Court ने इन शिक्षकों के Transfer आदेश पर लगाई रोक

बड़ी ख़बर : UP के सभी थानों में लगाएं हाई क्वॉलिटी CCTV कैमरे, CM योगी का सख़्त निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *