breaking newsHNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरराष्ट्रीयसामाजिक

बड़ी खबर-गर्मी से पहले ही हल्द्वानी में जल संकट

Big news - water crisis in Haldwani even before summer

Big news – water crisis in Haldwani even before summer हल्द्वानी-रिपोर्टर – गौरव गुप्ता – हल्द्वानी में पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा एक बाहर फिर फूट पड़ा, तस्वीरें हल्द्वानी के दमुआढ़ूंगा इलाके की है, यहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यहां पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए 6 इंच की पेयजल लाइन डाली जानी थी लेकिन पेयजल तथा केवल 4 इंच की पाइप लाइन डालकर खानापूर्ति कर रहा है! ग्रामीणों के विरोध के बाद कुछ दिन पहले पेयजल संस्थान ने 1 किलोमीटर तक के 6 इंची पाइप लाइन डाली लेकिन उसके बाद 4 इंच की पाइप लाइन डाली जा रही है, जो वहां के पेयजल सप्लाई के लिए पर्याप्त नहीं है, इसके अलावा ग्रामीणों ने ठेकेदार पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पायजल लाइन डालने को लेकर पूरी रोड खोजी गई है जिससे रोज दुर्घटनाएं हो रही है, पूरी सड़क तालाब बनते जा रही है जो चलने योग्य नहीं है लिहाजा पेय जल संस्थान को कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन अधिकारियों से बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी जल संस्थान चुप बैठा हुआ है, बाइट – मनु गोस्वामी स्थानीय निवासी उधर इस मामले पर पेयजल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में पेयजल की कोई समस्या आने वाली नहीं है, और पेयजल लाइन डालने का काम बराबर किया जा रहा है, पेयजल लाइन डालने के काम में लापरवाही को लेकर के जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का कहना है कि कुछ दिन पहले रोड पर आवाजाही बंद कर पेयजल लाइन डालने का काम शुरू किया गया था, लिहाजा अब दुबारा सड़क को खोदकर अगले 2 से 3 दिनों में सड़क पर आवाजाही बंद की जाएगी जिसके बाद रोड के अगली तरह पेयजल लाइन डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा……

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button