Khatima: Supporters of MLA Kapri surrounded the police station
रिपोर्ट। गौरव गुप्ता: खटीमा विधायक भुवन चंद कापड़ी के खिलाफ बीती रात्रि को कुछ लोगों द्वारा नगर में लापता विधायक के आपत्तिजनक पोस्टर लगाया जिससे गुस्साए कांग्रेसियों ने कोतवाली का घिराव कर आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन कर शिकायती पत्र सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में युवाओं की आवाज बन चुके भुवन कापड़ी को डिस्टर्ब करने के लिए ऐसी हरकत की गई है।
वीओ,, खटीमा से कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी के खिलाफ बीती रात्रि कुछ लोगों द्वारा हेलमेट पहनकर नगर में लापता विधायक होने के पोस्टर लगाए जब इसकी सूचना विधायक समर्थकों को लगी समर्थक भड़क गए और कोतवाली में विधायक की मां, पत्नी और समर्थक पहुंच गए कोतवाल का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वही गुस्साए कांग्रेसियों ने कोतवाली में जमकर प्रदर्शन किया। इधर कांग्रेस नगर अध्यक्ष बॉबी राठौर ने आरोप लगाया कि कुछ तथाकथित भाजपा के लोग क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी के पुतले जलाकर और अनाप-शनाप पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री के सामने अपने नंबर बनाने पर लगे हुए हैं उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ क्षेत्रीय विधायक माननीय भुवन कापड़ी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं क्षेत्र की जनता जानती है कि विधायक हमारे बीच में ही रहते हैं और लोगों की समस्या समाधान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को खुश करने की कवायत में कुछ तथाकथित लोग बयानबाजी कर पुतला फूंकने का कार्य जैसी घिनौनी हरकत कर रहे हैं उन्होंने कहां ऐसा इसलिए हो रहा है कि खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों में खटीमा के साथ-साथ पूरे प्रदेश के युवाओं की बात को विधानसभा में पटल पर रखा जिसपर सरकार जागी ओर 60 नकल माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था लेकिन क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी लगातार सीबीआई की मांग कर रहे थे ताकि इन माफियाओं के पीछे जो सफेदपोश लोग हैं उनके चेहरे सामने आ सके और आज विधानसभा में वह यह सब रखने वाले हैं इसलिए उनको डिस्टर्ब करने के लिए रात में यह पोस्टर लगवाए गए हैं।