Bihar CM Oath

Bihar CM Oath: PM Modi ने गमछा लहरा कर CM Nitish Kumar को दी बधाई

Bihar CM Oath: पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को बिहार की नई एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बेहद भव्य तरीके से आयोजित किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री PM मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहे. इसके अलावा शपथ के बाद पीएम मोदी ने मंच से गमछा हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। जिसके बाद से पूरा मैदान में तालियों और जयकारों की गूंज शुरू हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HNN 24×7 (@hnn24x7)

इस खास मौके पर नीतीश कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया। कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें 14 बीजेपी कोटे से, 8 जदयू से, लोजपा (आर) से 2, और हम व कुशवाहा की पार्टी से 1-1 मंत्री शामिल किए गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HNN 24×7 (@hnn24x7)

गांधी मैदान में हुए इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। हरियाणा, असम, गुजरात, मेघालय, उत्तर प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। मंच पर एक दिलचस्प दृश्य तब दिखा जब चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी और जे.पी. नड्डा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद मिथिला क्षेत्र के प्रसिद्ध लोकनृत्य ‘सामा-चकेवा’ की प्रस्तुति ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आई महिला कलाकारों ने पारंपरिक लोकगीत पेश किए। एक दूसरे मंच पर भोजपुरी कलाकार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी तथा लोकप्रिय अभिनेता पवन सिंह ने अपने गीतों से माहौल को और भी रंगीन बना दिया।

VIP मेहमानों के लिए बिहार के खास व्यंजनों जैसे लिट्टी-चोखा, मखाना-खीर, मठरी और विशेष चाय का खास इंतजाम किया गया। वहीं पूरा पटना पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया था। बेली रोड पर मोदी, शाह, नीतीश और अन्य एनडीए नेताओं के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए थे।

Read more:- Bihar Assembly Elections 2025 : क्या हैं नीतीश कुमार की बंपर जीत के कारण?

More From Author

Delhi Student Suicide

Delhi Student Suicide: 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

Hardoi School Gas Leak Update

Hardoi School Gas Leak Update: जहरीली गैस लीक से हरदोई में अफरा-तफरी, बच्चों की हालत बिगड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *