उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने सुनिश्चित किए गए है जिसके बाद भाजपा पार्टी चुनावी तैयारियों में जोर लगाने लगी है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष चुनावी तैयारियों को परखने के लिए देहरादून पहुंच रखे है। बीएल संतोष देहरादून पहुंचने के बाद भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में पहुंचे जहां तमाम मंत्रिगण बैठक के लिए मौजूद थे वहीं राष्ट्रीय महामंत्री ने बैठक के माध्यम से विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखा।
यह भी पढ़ें–चुनाव से पहले गोवा को लगा झटका, बीजेपी के मंत्री ने दिया इस्तीफा
भाजपा महामंत्री ने बैठक के जरिए बदली परिस्थितियों में हो रहे चुनाव के लिए जरुरी दिशा- निर्देश भी पार्टी नेताओं को दिए और चुनावी तैयारियों के संबंध में भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों से विचार भी किया। भाजपा कार्यालय में आय़ोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल थे।
जानकारी के अनुसार बीएल संतोष ने बैठक में चुनावी गतिविधियों की पूरी जानकारी ली साथ ही कोरोना वायरस के चलते हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार- प्रसार से लेकर रणनीति तक सभी विषयों पर वार्तालाप की, वहीं बताया जा रहा है कि बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी विचार किया गया।
सिमरन बिंजोला