गोवा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है प्रदेश के मंत्री माइकल लोबो ने मंत्री पद और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है लोबो ने अब कांग्रेस पार्टी जॉइन करने का फैसला लिया है अपना इस्तीफा देने के बाद माइकल लोबो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पार्टी के कामकाज से नाराज है हालांकि उन्होंने अपने फैसले के लिए केंद्र या राज्य के किसी भी नेता को दोष नहीं दिया।
यह भी पढ़ेंकोरोना को लेकर मनसुख मंडाविया करेंगे आज राज्यों के साथ बैठक
माइकल लोबो ने यह भी कहा कि मैं अपने साथ हो रहे व्यवहार से परेशान था जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की अंदेखी होती है मैने अपनी आंखों से देखा है पार्टी इतनी बड़ी हो गई है कि उसे जमीनी कार्यकर्ताओं के योगदान का कद्र नहीं है कई लोग मेरे पास शिकायत करने आए थे पार्टी में उतार चढ़ाव होते हैं लेकिन कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं हो सकती है। लोबो ने कहा कि वह कई राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं लेकिन उनका भविष्य क्या है इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है लोबो प्रमोद सावंत कैबिनेट के अधिक मुखर सदस्यों में से एक थे पार्टी से इस्तीफा देने वाले तीसरे ईसाई विधायक हैं तीनों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद से पार्टी ने एक अलग मोड़ लिया है।
आरती राणा