उत्तराखंड

Breaking:-उत्तराखंड आबकारी महकमे में देर रात बड़े फेरबदल

Breaking:-उत्तराखंड आबकारी महकमे में देर रात बड़े फेरबदल देहरादून : राज्य के आबकारी महकमे में देर रात बडे फेरबदल हुए है पहले से तय माना जा रहा जिला आबकारी अधिकारी देहरादून के पद से राजीव सिंह की विदाई करते हुये मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। चर्चाएं है डिप्टी एक्साइज कमिश्नर प्रभा शंकर मिश्र को देहरादून जिले का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। देहरादून में प्रभा शंकर मिश्र की तैनाती का आदेश ह्ललांकि सार्वजनिक नही हुआ है। वहीं बीते दिनों हरिदार में हुई रेड मामले में संजय रावत को हरिदार जिले से हटाते हुए आबकारी मुख्यालय अचैट किया गया है। इनके स्थान पर ज्योति वर्मा आबकारी निरीक्षक को पौडी से हरिदार सर्किल प्रथम में लाया गया है।मसूरी सर्किल से तीन दिनों पहले हटाए गये आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश को आबकारी मुख्यालय से यमकेश्वर पौडी गढवाल भेजा गया है। देहरादून प्रवर्तन में तैनात सुश्री सरोज पाल को आज रायपुर के खलंगा में पक़डी गई शराब मामले में लापरवाह मानते हुये देहरादून प्रवर्तन में तैनाती होने के बावजूद ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इसी मामले में जिला आबकारी अधिकारी देहरादून के पद पर तैनात रहे राजीव सिंह चौहान को देहरादून जिला आबकारी अधिकारी के पद से हटा दिया गया है उन्हे आबकारी मुख्यालय देहरादून अटैच किया गया है। हलांकि राजीव सिंह चौहान को हटाए जाने का सिर्फ ये कारण किसी के गले नही उतर रहा है। प्ररेणा बिष्ट को आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश के साथ साथ प्रभारी जनपदीय प्रवर्तन देहरादून बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button