यूपी में BSP ने जारी की अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आज दूसरे चरण के सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है साथ ही बीएसपी चीफ मायावती ने चुनाव के लिए नारा भी दिया है हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है का नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है मायावती ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पार्टी  कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे।

बसपा ने इस लिस्ट में से लगभग आधे 23 मुस्लिम प्रत्याशियों को शामिल किया है मायावती ने जिन मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है उनमें सहारनपुर जिले की बेहट सीट  से रईस मलिक, नकुड़ से साहिल खान, गंगोह से नोमान मसूद शामिल हैं इनके अलावा बिजनौर जिले की नजीबाबाद सीट से शाहनवाज आलम, बड़ापुर से मुहम्द गाजा, धामपुर से कमाल अहमद, चांदपुर से डॉ. शकील हाशमी और नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन अंसारी को टिकट मिला है।

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने कहा, मायावती की चुप्पी पर हूं हैरान

मुरादाबाद जिले में काठ से आफाक अली खान ठाकुरद्वारा मुजाहिद अली, मुरादाबाद देहात से अकील चौधरी मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन सैफी और कुंदरकी से हाजी चांद बाबू मलिक संभल जिले की असमौली सीट से रफातुल्ला उर्फ नेता छद्दी, संभल से शकील अहमद कुरैशी और गुन्नौर से फोरोज, रामपुर जिले की चमरौआ से अब्दुल मुस्तफा हुसैन और रामपुर से सदाकत हुसैन, अमरोहा जिले की नौगांव सादात से शादाब खान उर्फ टाटा एंव अमरोहा से मुहम्मद नावेद अयाज बदायूं जिले की सहसवान सीट से हाजी वट्टिन मुसर्त और शेखपुर से मुस्लिम खान तथा शाहजहांपुर जिले की तिलहर सीट से नवाब फैजान अली खान को प्रत्याशी बनाया गया है।

आरती राणा

More From Author

उत्तरकाशी पहुंचे भाजपा के गंगोत्री विधानसभा के प्रत्याशी सुरेश चौहान

सपा ने की घोषणा सरकार आई तो 22 लाख आइटी सेक्टर को देंगे रोजगार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *