पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और लोक सभा सांसद कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कर रमण को सीबीआई ने वीजा भ्रष्टाचार मामलेमें गिरफ्तार कर लिया है। उन पर कथित तौर पर 50 लाख रुपए की रिश्वत लेकर 263 चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने का आरोप है। बीते दिन ही CBI ने कार्ति चिदंबरम के करीब 10 ठिकानों पर छापा मारा था।
कल सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के ऑफिस और घर समेत कुछ कई जगहों पर छापेमारी की थी। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में बिना सीबीआई रेड का जिक्र किए लिखा था, ‘ये सब कितनी बार हो चुका है, अब तो मैं गिनती भी भूल गया हूं। एक रिकॉर्ड तो बन ही गया होगा।’
चार लोगों पर दर्ज हुआ था मामला
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे, सांसद कार्ति चिदंबरम और 4 अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चीनी कंपनियों में कार्यरत चीनी नागरिकों को अवैध वीजा दिलवाने के मामले में FIR दर्ज किया था। CBI में दर्ज केस के अनुसार, इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने चीनी कंपनियों (China Companies) में कार्यरत चीनी नागरिकों से रिश्वत लेकर गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित सीमा का उल्लंघन करते हुए अधिक लोगों को प्रोजेक्ट वीजा उपलब्ध कराया था। वह भी उस वक्त जब कार्ति चिदंबरम के पिता खुद केंद्र में वित्त मंत्री थे। इससे साफ है कि पिता के पद का इस्तेमाल करते हुए कार्ति चिदंबरम ने चीन नागरिकों से कथित तौर पर 50 लाख रुपये रिश्वत लेकर वीजा उपलब्ध कराया है।यह भी पढे़ं- Petrol Diesel Price : उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी