कोरोना वायरस के केसों फिर बढ़त देखी गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 1800 से ज्यादा (1829) नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 33 और लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई है। बता दें कि नए कोविड केस कल के मुकाबले 16.6 फीसदी ज्यादा हैं।
यह भी पढे़ं- सीएम धामी ने कैची मंदिर में की पूजा अर्चना
भारत में केस भले बढ़े हों लेकिन 753 एक्टिव मरीज कम हो गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 15,647 एक्टिव केस हैं। जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोविड मरीज मिले हैं। उसमें दिल्ली (393 कोरोना केस), केरल (324), हरियाणा (275), महाराष्ट्र (266) और उत्तर प्रदेश (129) शामिल हैं। कुल नए केसों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 75.83 फीसदी है। नए केसों में सिर्फ दिल्ली की हिस्सेदारी 21.49 फीसदी है।